जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को ऐलान किया कि ईरान से सुरक्षित निकाले गए राज्य के छात्रों को दिल्ली से उनके घर तक पहुंचाने के लिए डीलक्स बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ईरान से लौटे पहले समूह में कुल 110 भारतीय नागरिक शामिल थे, जिनमें 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के बताए जा रहे हैं। उन्हें पहले आर्मेनिया होते हुए दोहा ले जाया गया, जिसके बाद गुरुवार सुबह ये छात्र दिल्ली पहुंचे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से राज्य तक यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम (JKRTC) की उच्च गुणवत्ता वाली डीलक्स बसों की व्यवस्था की जा रही है। रेजिडेंट कमिश्नर को JKRTC के साथ समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि छात्रों को आरामदायक परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाए।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस संबंध में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “ईरान से हमारे छात्र सकुशल दिल्ली पहुंच चुके हैं। सरकार उन्हें घर तक लाने के लिए आवश्यक परिवहन व्यवस्था कर रही है, जो शीघ्र ही लागू होगी।”