जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बडगाम में तीन मददगार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मुजम्मिल, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद शामिल हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। इन सभी के खिलाफ एफआईआर संख्या 66/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ मुहिम

सुरक्षाबल लगातार कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों को चुन-चुनकर उनके अंजाम तक पहुंचाने का अभियान तेजी से जारी है।

त्राल मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले के बाद जारी हिट लिस्ट में शामिल थे। पहलगाम हमले के बाद शुरू हुई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के घरों को भी ध्वस्त कर दिया था।

आतंकियों की संख्या में बड़ी गिरावट

मारे गए आतंकियों में से एक आसिफ अहमद शेख का घर सबसे पहले ध्वस्त किया गया था। दक्षिण कश्मीर में हालिया मुठभेड़ों के बाद स्थानीय आतंकवादियों की संख्या घटकर एकल अंक में आ गई है। यह आंकड़ा 1990 के दशक में आतंकवाद के उभार के बाद सबसे कम है। सूत्रों के मुताबिक, घाटी में सक्रिय विदेशी आतंकवादियों की संख्या अब लगभग 40 के आसपास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here