रिश्वतखोरी के आरोप में एसआई की तलाश जारी, सीबीआई की टीमें खाली हाथ लौटीं

जमानत याचिका के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मोहम्मद बशीर मालिक की तलाश में शनिवार को भी सीबीआई की टीम जुटी रही। लेकिन कई घंटों की मशक्कत और छापेमारी के बावजूद आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका। लगातार दूसरे दिन सीबीआई की टीम आरएस पुरा थाने पहुंची और वहां के थानेदार सहित स्टाफ से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेज और सूचनाएं जुटाईं।

जमानत रिपोर्ट के बदले मांगे थे 50 हजार रुपये
आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर बशीर ने एक मामले में जमानत रिपोर्ट देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई, लेकिन वह राशि लेकर चकमा देकर फरार हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की कई टीमें आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुटी हैं। शनिवार को सीबीआई के एसएसपी चंदू वैकटेश्वर स्वयं आरएस पुरा थाने पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी की। साथ ही जम्मू के बठिंडी स्थित आवास और पुंछ स्थित पैतृक गांव में छापेमारी की गई।

पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
आरएस पुरा थाने में खुलेआम रिश्वत मांगने की घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि क्या वरिष्ठ अधिकारी इस प्रकार की गतिविधियों से अनजान थे या उन्होंने जानबूझकर अनदेखी की।

विभागीय जांच शुरू, कार्रवाई सीबीआई रिपोर्ट पर निर्भर
आरएस पुरा के एसडीपीओ गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और कार्रवाई सीबीआई की रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी।

निलंबन पर स्थिति स्पष्ट नहीं
एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने कहा कि बशीर मलिक को निलंबित किया गया है या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलती, तब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here