सीमा पार से संकेत, बालाकोट से भी बड़ा जवाब दे सकता है भारत

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खासी बेचैनी देखी जा रही है. उसे भारत की ओर से एक और एयरस्ट्राइक का खौफ सता रहा है. डर का माहौल इतना कि कहा जा रहा है कि इस बार बालाकोट से भी खतरनाक एक्शन लिया जाएगा. साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया था और सीमा पार क्षेत्र में खासी तबाही मचाई थी. अब एक बार फिर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. वहां की पाकिस्तान सेना अलर्ट मोड में है तो विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. मोदी सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में बड़े स्तर पर कटौती की, साथ ही सिंधु जल समझौते को स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद करने का ऐलान कर दिया.

पाकिस्तानी वायुसेना भी अलर्टः ख्वाजा आसिफ

भारत सरकार के तेवर को देखते हुए पड़ोसी मुल्क में खासा दबाव देखा जा रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी भारत की ओर से किसी भी संभावित एक्शन को लेकर अलर्ट हैं. उनका कहना है कि उनका देश किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है. एयरस्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं भारत की ओर से किसी भी संभावित एक्शन को लेकर तैयार है. हमारी वायुसेना भी अलर्ट है. हम पूरी तरह से रक्षा करने के लिए तैयार हैं.

ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भारत हम पर कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान जवाब देने में संकोच नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने यह साफ किया कि सिंधु जल संधि, जिसमें वर्ल्ड विश्व बैंक भी एक गारंटर है, भारत को एकतरफा फैसला लेने की अनुमति नहीं देता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक आज

भारत के संभावित एयरस्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम पड़ोसी मुल्क के किसी भी एक्शन का कड़ा जवाब देने के लिए भी तैयार है. हम भारत के दुस्साहस का उसी तरह जवाब देंगे, जैसा हमने अभिनंदन मामले में किया था. अगर भारत ऐसी कोई भी कार्रवाई करता है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

दूसरी ओर पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत सरकार की ओर से की गई कार्रवाई को अनुचित करार देते हुए कहा कि हमारी ओर से इसका जवाब दिया जाएगा. डार ने यह भी कहा कि आज गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है.

फवाद हुसैन भी एक्शन को लेकर डरा

पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने भी भारत की ओर से एयरस्ट्राइक को लेकर आगाह किया. बासीत ने कहा, “इस समय मैं देख रहा हूं कि कुछ दिनों के बाद बालाकोट से भी बड़ी एयर स्ट्राइक की जाएगी, यहां बात नहीं रूकेगी भारत कोई न कोई एक्शन पाकिस्तान के खिलाफ लेगा.

हमले के बाद किसी बड़े कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान भी बॉर्डर पर अलर्ट है. सेना के 10 corps जिसकी जिम्मेदारी पूरे पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की है. उसने वहां पर अपनी सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. सेना की मूवमेंट बढ़ गई है.

भारत सरकार की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन को लेकर पाकिस्तानी आवाम में खौफ का माहौल है. एक दिन पहले इमरान खान की PTI के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी इस पर चिंता जताई थी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पाकिस्तान भले ही राजनीतिक रूप से अलग-अलग हों, लेकिन हम एक देश के रूप में एकजुट हैं. अगर भारत की ओर से कोई हमला किया जाता है या धमकी दी जाती है, तो सभी राजनीतिक दल (PML-N, PPP, PTI, JUI और अन्य दल) अपनी देश की रक्षा के लिए पाकिस्तानी झंडे के नीचे एकजुट होंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here