यदि आप वंदे भारत ट्रेन से कश्मीर की सैर की योजना बना रहे हैं, तो फिलहाल आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यात्रियों की भारी मांग के चलते 22 जुलाई तक ट्रेन की सभी सीटें आरक्षित हो चुकी हैं। चिनाब आर्च ब्रिज की खूबसूरत झलक पाने और इस रेल यात्रा का अनुभव लेने के लिए अब अगले महीने तक का इंतजार करना होगा। रेलवे, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
कटड़ा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटड़ा, दोनों रूट पर लंबी प्रतीक्षा
श्रीनगर से कटड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में 30 जून तक सभी सीटें आरक्षित हैं। वहीं, जुलाई में केवल 3 और 4 तारीख को कुछ सीटें उपलब्ध हैं, बाकी 22 जुलाई तक बुकिंग पूरी तरह फुल है। इसी प्रकार, कटड़ा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई तक किसी भी दिन टिकट उपलब्ध नहीं है।
सात दिन में 24 फेरे, हजारों यात्रियों ने किया सफर
कटड़ा और श्रीनगर के बीच रेलवे द्वारा दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सप्ताह में दो दिन दो फेरे और शेष पांच दिन चार-चार फेरे लगाए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में इन ट्रेनों ने कुल 24 चक्कर लगाए, जिनमें 560 सीटों प्रति फेर के हिसाब से अब तक लगभग 13,440 यात्री सफर कर चुके हैं।
कोचों की संख्या बढ़ाने की तैयारी
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों का उत्साह असाधारण है। बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे वंदे भारत ट्रेन के कोचों की संख्या मौजूदा आठ से बढ़ाकर 16 करने पर विचार कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को यात्रा का अवसर मिल सके।