सोपोर में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, पीएसए के तहत कार्रवाई

सोपोर पुलिस ने शुक्रवार को तीन ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की मदद में सक्रिय थे। यह आरोपी प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क के माध्यम से आतंकी संगठनों के संपर्क में थे और स्थानीय युवाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान इरफान मोहिउद्दीन डार (निवासी संग्रामपोरा सोपोर), मोहम्मद आसिफ खान (निवासी हरवान बोमई), और गौहर मकबूल राथर (निवासी हरदुशिवा) के रूप में हुई है।

इन तीनों के खिलाफ पहले भी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह लोग वीपीएन और एन्क्रिप्टेड वीओआईपी प्लेटफॉर्म के जरिये सीमा पार मौजूद आतंकी संगठनों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे और उनके लिए गोपनीय तरीके से कार्य कर रहे थे।

गुप्त निगरानी और प्रमाणित डोजियर तैयार करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल इन्हें कोट भलवाल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here