जम्मू और कश्मीर:28 सितंबर काे सफाई कर्मचारियों की होगी हड़ताल, लामबंद होने लगे कर्मचारी

नगर निगम प्रशासन को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम देने के बाद सफाई कर्मचारियों को एकजुट करके हड़ताल पर जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूनियन नेताओं ने इसके लिए विभिन्न वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों से बैठकें शुरू की हैं। इसी कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर 37, 38, 59, 61, 66 और 67 में सिविक सफाई कर्मचारी यूनियन रजिस्टर्ड के बैनर तले जमा हुए और एकजुट होकर हड़ताल को समर्थन की घोषणा की।

यूनियन के प्रधान एवं राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष देवानंद गिल की अध्यक्षता में इन वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों ने नारे लगाकर अपने रोष का प्रदर्शन भी किया। सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारी एकजुट हुए। इन सफाई कर्मियों का कहना था कि मांगें नहीं मानी जाती तो फिर यूनियन के साथ मिलकर प्रशासन पर दबाव बनाएंगे।

इसके लिए हड़ताल रखने के साथ प्रदर्शन भी करेंगे। गिल ने कहा कि सफाई कर्मियों का समर्थन जुटाने के लिए जगह-जगह बैठकें शुरू कर दी गई हैं। सफाई कर्मचारी पहले ही बहुत परेशान हैं। वे राज्य सरकार और जम्मू नगर निगम प्रशासन के खिलाफ रोष में हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने जान की परवाह किए बिना काम किया लेकिन कोई अधिकारी उनकी परवाह नहीं कर रहा। लिहाजा मांगें नहीं मानने पर उन्हें प्रदर्शन से कोई एतराज नहीं होगा। दो दिन पहले यूनियन ने निगम प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांगों के संबंध में सफाई कर्मियों के नेताओं से बातचीत नहीं होने की सूरत में 28 सितंबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here