हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे सात वाहन फूंके

झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कगांव प्रखंड के जोरकाट क्षेत्र में सोमवार देर रात भारी उत्पात मचा। करीब 35 हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोलकर सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हमले में दो जेसीबी, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर, एक टैंकर और एक पिकअप वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह निर्माण कार्य एनटीपीसी की बादाम कोल परियोजना के अंतर्गत एमएस पूजा इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। आशंका है कि यह हमला निर्माण कंपनी से अवैध वसूली (लेवी) न मिलने के कारण किया गया है।

मौके पर धमकी देकर भागे अपराधी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों को अपराधियों ने भविष्य में और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। क्षेत्र में अपराधियों द्वारा विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से वसूली की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।

पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई का भरोसा

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम देर रात मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

लोगों में डर, प्रशासन पर सवाल

इस हमले के बाद स्थानीय लोग भय और नाराजगी में हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण और प्रशासनिक उदासीनता की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

विकास कार्यों पर पड़ा असर

इस घटना से क्षेत्रीय विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है। ठेकेदारों में भय का माहौल है, जिससे निर्माण कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों को ठोस और प्रभावी कदम की प्रतीक्षा है, ताकि कानून-व्यवस्था बहाल हो सके और विकास कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here