झारखंड: माओवादी संगठन टीएसपीसी के दो सदस्य गिरफ्तार

रांची जिले में पुलिस ने माओवादी गुट तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माओवादियों में एक सब-जोनल कमांडर भी शामिल है। गिरफ्तार सदस्यों की पहचान दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी (TSPC का सब-जोनल कमांडर) और अक्षय गंझू (सक्रिय सदस्य) के रूप में हुई है। दोनों को गुरुवार रात बुरमु थाना क्षेत्र के चायनगढ़ा और गमहरिया के जंगलों के बीच से पकड़ा गया।

हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, TSPC के पर्चे, पांच मोबाइल फोन, चार चार्जर और अन्य सामान बरामद किया है। रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ये माओवादी बुरमु, उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू, बड़कागांव और केरेदारी क्षेत्रों में क्रशर प्लांट मालिकों, ईंट भट्ठा संचालकों और जमीन कारोबारियों से जबरन वसूली करते थे।

आपराधिक रिकॉर्ड

दिवाकर गंझू पर आगजनी, तोड़फोड़ और गोलीबारी से जुड़े कुल 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस इस गिरफ्तारी को माओवादी गतिविधियों पर बड़ा प्रहार मान रही है और आगे की पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here