जमशेदपुर। पटना से टाटानगर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 21894) में यात्रियों को घटिया गुणवत्ता का भोजन परोसे जाने की शिकायत सामने आई है। जमशेदपुर वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव सतीश कुमार सिंह ने इस संबंध में रेलवे से लिखित शिकायत की है और सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी अवगत कराया है।
सतीश कुमार सिंह, जो सोमवार को कोच सी-4 की सीट संख्या 43 पर यात्रा कर रहे थे, ने बताया कि ट्रेन खुलने से पहले कोच की सफाई ठीक से नहीं की गई थी और खाना परोसने से पहले से ही उसमें से दुर्गंध आने लगी थी। दोपहर में यात्रियों को दो पराठे, आलू की भुजिया, पनीर की सब्जी, चावल और अचार दिया गया, लेकिन रात में भी वही भोजन दोबारा परोसा गया, जो अब खराब हो चुका था और दुर्गंध मार रहा था।
जब उन्होंने ट्रेन में मौजूद फूड मैनेजर गौरव कुमार सिंह से इस बारे में शिकायत की तो उन्हें जवाब मिला कि “यह खाना पटना से लोड किया गया है और हमारे पास जो आता है, हम वही परोस सकते हैं।”
सतीश कुमार सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि जब वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन में टिकट के साथ यात्रियों से लगभग ₹530 खाने के नाम पर लिए जा रहे हैं, तो फिर उन्हें खराब भोजन क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वंदे भारत जैसी सुविधा देश को भेंट की है, लेकिन रेलवे के कुछ अधिकारी इसकी छवि धूमिल कर रहे हैं।