पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चिटपिल गांव के समीप चलाए जा रहे नक्सल रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली कैंप से 14 आईईडी और 50 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य जंगल में छिपाए गए उन विस्फोटकों का पता लगाना था, जिनका संभावित इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता था।
बरामद विस्फोटकों को विशेषज्ञ दल द्वारा घटनास्थल पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में जांच अब भी जारी है और पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।