झारखंड में 1373 सेकेंडरी शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, 18 जून से शुरू होंगे आवेदन

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 1373 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)
  • फोटो व सिग्नेचर अपलोड और प्रिंट लेने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)
  • संशोधन विंडो (नाम, जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर को छोड़कर): 23 से 25 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)

वेतनमान:

चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह तक मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता:

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/बीएएड/बीएससीएड डिग्री अनिवार्य है।
    या
  • न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड डिग्री होनी चाहिए।
  • विषय अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं, जिनका विवरण आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध है।

आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार):

  • सामान्य व ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 40 वर्ष
  • ओबीसी/बीसी पुरुष: 42 वर्ष
  • सभी वर्ग की महिलाएं: 43 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी लिंग): 45 वर्ष
  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here