खूंटी में प्रधान की हत्या से सनसनी, लाठी और गोली से किया वार

झारखंड के खूंटी ज़िले के लादुप पंचायत में शनिवार देर रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के दौरान हमलावरों ने घर में जबरन घुसकर पहले लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर गोली मारकर प्रधान बलराम मंडा की जान ले ली। इस हमले में उन्हें बचाने पहुंचे उनके भांजे आचु मुंडा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारिश के बीच घटी वारदात

जानकारी के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में तेज़ बारिश हो रही थी। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी ग्राम प्रधान के घर में घुस आए और अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले बलराम मंडा पर लाठी-डंडों से वार किया और फिर गोली मार दी। हमलावरों ने करीब आधे घंटे तक घर में उत्पात मचाया और तोड़फोड़ भी की।

हत्या के बाद फरार हुए हमलावर

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मारंगहादा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

हत्या की वजह को लेकर कई आशंकाएं

ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि हत्या किसी आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे और विरोध करने पर ग्राम प्रधान की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

राजनीतिक हलकों में शोक, गिरफ्तारी की मांग तेज

करीब 45 वर्षीय बलराम मंडा भारतीय जनता पार्टी की खूंटी ग्रामीण इकाई से जुड़े थे और पूर्व में मंडल मंत्री के पद पर कार्यरत रह चुके थे। उनकी हत्या की खबर फैलते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर फैल गई। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा समेत कई नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here