राशन विवाद में युवक की गोली लगने से मौत, भाई घायल; छतरपुर में तनाव

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में रविवार को राशन वितरण के दौरान हुए विवाद में एक 19 वर्षीय युवक पंकज प्रजापति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसका भाई आशीष प्रजापति घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे बिलहरी पंचायत की राशन दुकान पर कुम्हारटोली से राशन लेने पहुंचे पंकज और आशीष की दुकान संचालक प्रवीण पटेरिया से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों भाई परिवार सहित फिर दुकान पहुंचे, जहां प्रवीण, नवीन पटेरिया और रामसेवक अरजरिया ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

छत से हुई फायरिंग, युवक की मौत

झगड़ा इतना बढ़ा कि प्रवीण पटेरिया छत पर चढ़ गया और वहां से फायरिंग करने लगा। इस दौरान गोली पंकज की जांघ में लगी, जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आशीष को गोली छूकर निकल गई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

परिजनों ने किया प्रदर्शन, पोस्टमार्टम से इनकार

सोमवार सुबह परिजनों ने नौगांव अस्पताल के बाहर शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और तहसील कार्यालय के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक लिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के 24 घंटे बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात कर दिया है।

FIR दर्ज, वायरल वीडियो से घटना का खुलासा

नौगांव पुलिस ने इस मामले में IPC की धाराओं 115(2), 109(1), 296, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(वी), 3(2)(वीए) और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25-27 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

सोमवार को घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक में झगड़ा और मारपीट दिख रही है, जबकि दूसरे में प्रवीण पटेरिया छत से फायरिंग करता नजर आ रहा है, जिससे घटना की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here