मध्यप्रदेश की राजनीति फिर विवादों में घिर गई है, जब मंडला से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आतंकियों को ‘हमारे आतंकवादी’ कह दिया। इस बयान ने न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय राजनीतिक मंच पर भी हलचल मचा दी है।
यह घटना डिंडौरी जिले के अमरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान हुई। मीडिया ने जब उनसे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो कुलस्ते ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के ‘हमारे आतंकवादियों’ को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और बताया कि मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश की रक्षा की। हालांकि, ‘हमारे आतंकवादी’ जैसे शब्दों ने उनके बयान की छवि को प्रभावित कर दिया।
कुलस्ते ने यह भी कहा कि उन्होंने मंत्री विजय शाह का बयान नहीं सुना है, लेकिन देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों पर सभी को गर्व होना चाहिए।
इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर कुलस्ते का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता लगातार इस तरह के विवादित बयान दे रहे हैं, जिससे मध्यप्रदेश की छवि खराब हो रही है। पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी आड़े हाथों लिया और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए, कहा कि उनकी नीतियों के कारण ही ऐसे बयान बगैर रोक-टोक के सामने आ रहे हैं।
विपक्ष इस मामले को सेना और देश की सुरक्षा के प्रति असम्मान के रूप में देख रहा है। जबकि कुलस्ते इसे सिर्फ जुबान फिसलने का मामला बता रहे हैं, विपक्ष इसे भाजपा की छिपी मानसिकता और राष्ट्रविरोधी रुख का प्रमाण मान रहा है। भाजपा नेतृत्व की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।