मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जहां रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस वीडियो में रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यह वीडियो 3 अक्टूबर 2015 को कांशीराम की पुण्यतिथि पर दिए गए उनके संबोधन का बताया जा रहा है, जिसे भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया है।
वीडियो में बरैया ने क्या कहा था?
वायरल वीडियो में विधायक फूल सिंह बरैया ने रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे युद्ध में नहीं मारी गईं, बल्कि ग्वालियर में आत्महत्या की थी। उन्होंने प्रसिद्ध पंक्तियों “खूब लड़ी मर्दानी…” का हवाला देते हुए कहा कि यह कहानी सिर्फ सुनी हुई है, लिखी नहीं गई, और इसे आँख बंद कर नहीं मानना चाहिए।

बरैया ने आगे कहा, “वीरांगना वही होती है जो युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हो। अगर लक्ष्मीबाई आत्महत्या से मरी थीं, तो फिर रोज आत्महत्या करने वाली लड़कियों को भी वीरांगना कहा जाए?”
भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया
भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर बरैया के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनकी आलोचना की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “ऐसी काली ज़ुबान की मैं तीखे शब्दों में निंदा करता हूं।” साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि फूल सिंह बरैया वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं।