मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत दी जाने वाली मासिक सहायता राशि को दीपावली से 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा की है। इस फैसले से प्रदेश की महिलाओं में उत्साह का माहौल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहनों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्ष 2028 तक योजना के तहत हर पात्र महिला को 3000 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी, जैसा कि संकल्प पत्र में वादा किया गया था। इसके साथ ही, रक्षाबंधन के अवसर पर अतिरिक्त 250 रुपये की सौगात भी महिलाओं को दी जाएगी।
क्या है लाड़ली बहना योजना?
यह योजना 15 मार्च 2023 को शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत शुरुआत में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही थी। बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया, और अब दिवाली से यह राशि 1500 रुपये प्रति माह होगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें अपने जीवन में स्वतंत्र निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।
यह योजना मध्य प्रदेश की सामाजिक नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के साथ-साथ राज्य की महिलाओं के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरी है।