ग्वालियर में विवाह समारोह में फायरिंग, पुलिसकर्मी की गोली से मासूम बच्ची घायल

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में देसी कट्टे से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में छर्रे लगने से एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

यह मामला राजीव आवास क्षेत्र में मंगलवार की रात सामने आया, जब सिकरवार परिवार के घर विवाह की खुशियां चल रही थीं। पारंपरिक गीतों और बच्चों के नृत्य के बीच अचानक सरदार सिंह तोमर नामक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा। शराब के नशे में धुत तोमर ने समारोह में पहुंचते ही देसी कट्टे से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग में पांचवीं कक्षा की छात्रा डॉली के चेहरे पर छर्रे लग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजन नाराज़, कार्रवाई में देरी का आरोप

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि आरोपी सरदार सिंह तोमर खुद हजीरा थाने में तैनात है, जिससे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी। मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस ने सरदार सिंह तोमर को हिरासत में लिया और उस पर मामला दर्ज किया।

अवैध हथियार अब तक बरामद नहीं

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने कट्टा एक पास बहते नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इलाके की तलाशी भी ली, लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हो सका है। फिलहाल, घटना की जांच जारी है और पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here