सतना जिले के मैहर तहसील के रामनगर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में रेत माफियाओं की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार को सीमांकन कार्य के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत पर अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर के चालक ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि अधिकारी समय रहते पीछे हट गए, जिससे उनकी जान बच गई।
कार्रवाई के दौरान हुआ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार रोशन लाल कुबरी गांव में सरकारी भूमि का सीमांकन कर रहे थे, तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को रेत से लदा हुआ देखा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक ने जानबूझकर वाहन की दिशा उनकी ओर कर दी। इस हमले के बाद प्रशासन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
संदिग्धों की पहचान, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना में कुछ माफिया तत्वों का नाम सामने आया है, जिनमें एक रावेंद्र नेपाली को मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र में अवैध रेत खनन गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
अवैध खनन का गढ़ बना कुबरी क्षेत्र
कुबरी गांव और इसके आसपास का इलाका लंबे समय से अवैध रेत खनन का केंद्र बना हुआ है। प्रशासन की समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और अब वे अधिकारियों को निशाना बनाने से भी नहीं हिचक रहे।
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में शहडोल में एक पटवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भी अवैध रेत खनन से जुड़ी बताई गई थी। ऐसे मामलों ने प्रशासनिक तंत्र की चुनौती और अवैध खनन माफिया के बढ़ते प्रभाव को उजागर किया है।
प्रशासन ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही मैहर के उपजिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर कार्यालय से भी इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और माफिया तत्वों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं।