40 घंटे से इंदौर-देवास बायपास पर भीषण जाम, हजारों वाहन फंसे, यात्री बेहाल

इंदौर-देवास बायपास पर पिछले 40 घंटे से लगा भीषण ट्रैफिक जाम अब भी नहीं खुल पाया है। करीब आठ किलोमीटर लंबी इस लाइन में पांच हजार से ज्यादा वाहन फंसे रहे। गर्मी, उमस और धुएं के बीच लोग बेहाल रहे। कई लोग भूखे-प्यासे रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे, वहीं महिलाएं और बच्चे असहज स्थिति में घंटों फंसे रहे। प्रशासन की सुस्ती से लोगों में नाराज़गी दिखी।

घंटों एक ही जगह अटका ट्रक

पुणे से ट्रक लेकर निकले मांगीलाल राठौर को भोपाल सुबह 10 बजे तक पहुंचना था, लेकिन दोपहर 2 बजे तक वे डकाच्या गांव भी नहीं पार कर पाए। उन्होंने बताया कि ट्रक लगभग डेढ़ घंटे तक बिल्कुल नहीं हिला। समय पर माल न पहुंचने से ट्रांसपोर्टर भी नाराज हो रहा है, लेकिन वे खुद भी लाचार हैं।

पारिवारिक कार्यक्रम रह गया अधूरा

इंदौर से सुबह भोपाल की ओर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने निकली श्यामली बाई ने बताया कि वे सुबह 8 बजे रवाना हुई थीं, लेकिन 10 बजे तक वे बायपास भी पार नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी समस्या पर कोई नेता कुछ बोलता क्यों नहीं?”

रोती बच्ची को लेकर महिला निकली पैदल

जाम में एक दंपती अपनी बच्ची के साथ दोपहिया वाहन पर फंसे रहे। जब बच्ची रोने लगी और घुटन बढ़ गई तो महिला बच्ची को गोद में लेकर पैदल ही आगे बढ़ गई, जबकि पति वाहन के साथ जाम में ही फंसा रहा।

बस में फंसे यात्री हुए परेशान

इंदौर से भोपाल जा रही एक बस भी लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसी रही। एसी बंद होने के कारण यात्री परेशान दिखे और ड्राइवर पर दबाव बनाते रहे। कई लोग सीटों पर सुस्ताते नजर आए। वहीं, एक एम्बुलेंस को भी रास्ता तलाशने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

देरी से जागा प्रशासन, हल न निकल पाया

जाम की गंभीरता को देखते हुए दूसरे दिन प्रशासन हरकत में आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अफसर मौके पर पहुंचे, मगर व्यवस्था सुधारने में सफलता नहीं मिली। दिनभर यातायात व्यवस्था ठप रही और लोग प्रशासनिक लापरवाही को कोसते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here