मध्यप्रदेश के धार ज़िले में प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क के पहले चरण में अधोसंरचना विकास की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि धार में 2,158 एकड़ क्षेत्र में करीब 2,050 करोड़ रुपये की लागत से पीएम मित्र पार्क विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना को गति देने के लिए हाल ही में 773 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त हुआ है।
डॉ. यादव ने कहा कि यह पार्क राज्य में कपड़ा उद्योग को नई दिशा देगा और इससे रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने इसे प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम करार दिया और कहा कि यह पहल टेक्सटाइल सेक्टर में नव युग की शुरुआत करेगी।
तीन नई योजनाओं की भी घोषणा
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए तीन नई योजनाओं का एलान भी किया, जिनमें –
- गंगोत्री योजना
- एक बगिया मां के नाम योजना
- देहदान और अंगदान करने वालों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने की योजना
शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सामाजिक संवेदनाओं से जुड़ी हैं और इनका उद्देश्य जनमानस में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।