राजा हत्याकांड: शिलांग पुलिस ने सोनम के भाई को किया तलब

शिलांग। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में तेजी लाते हुए शिलांग पुलिस पांचों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद को भी बयान के लिए तलब किया है। बताया जा रहा है कि राजा और सोनम के लापता होने के बाद गोविंद भी शिलांग पहुंचा था और शव की पहचान उसी ने की थी। पुलिस अब उससे जुड़ी घटनाओं और जानकारी को लेकर पूछताछ कर रही है।

हथियार की तस्वीर आई सामने, खाई से हुआ बरामद

हत्या में प्रयुक्त हथियार की तस्वीर भी सामने आई है। जांच के अनुसार, राजा की हत्या के बाद आरोपियों ने उसे जिस खाई में फेंका, वहीं पर हथियार को भी फेंक दिया था। पुलिस को यह हथियार राजा के शव के पास से मिला। लगातार बारिश के कारण हथियार के आगे के हिस्से में जंग लग गया था, लेकिन उसका हत्था एकदम नया था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि यह औजार हत्या के उद्देश्य से खरीदा गया हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, करीब डेढ़ फीट लंबे इस हथियार को आरोपी अपने साथ लेकर घूम रहे थे। जैसे ही सोनम राजा को एक बंद पार्किंग यार्ड की ओर लेकर गई, विशाल ने पीछे से उसके सिर पर हमला कर दिया। दो बार प्रहार के बाद राजा बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद सोनम समेत सभी चार आरोपियों ने उसे पास की खाई में धकेल दिया।

शिलांग पुलिस और गोविंद के बीच विवाद

पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद पर यह आरोप भी लगाया है कि उसने अपनी बहन की तलाश को गंभीरता से नहीं लिया। इसके समर्थन में पुलिस ने उन कॉल रिकॉर्डिंग्स को भी सार्वजनिक किया है, जो पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान की गई थीं। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उसे इसलिए बुलाया गया क्योंकि सोनम ने गाजीपुर से उसे कॉल किया था और गोविंद ने ही स्थानीय थाने को इस संबंध में सूचित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here