राजा रघुवंशी हत्याकांड: लोकेंद्र तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस के हवाले

इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब ग्वालियर के बिल्डर लोकेन्द्र सिंह तोमर का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि उसने प्रॉपर्टी व्यवसायी शिलोम जेम्स से सोनम के काले बैग को जलाने की बात कही थी। बैग तो जला दिया गया, लेकिन उसमें रखे कथित तौर पर पांच लाख रुपये और एक पिस्टल अब भी गायब हैं। पुलिस को संदेह है कि राजा और सोनम के मोबाइल से जुड़ी अहम जानकारी भी लोकेन्द्र के पास हो सकती है।

इस सिलसिले में सोमवार को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने लोकेन्द्र को हिरासत में लिया। मंगलवार को शिलांग और इंदौर पुलिस की टीमें ग्वालियर पहुंचीं और आरोपी को मोहना थाने से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्पिता त्रिपाठी की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस को सौंप दिया है।

आरोपों से इनकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस की दी बात

मेडिकल के दौरान मीडिया से बात करते हुए लोकेन्द्र सिंह तोमर ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उसने कहा, “इंदौर में मेरी बिल्डिंग है, जिसे किराए पर दिया था। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। मैं सोनम को जानता तक नहीं, न कभी मिला और न ही देखा। मेरी बातचीत केवल शिलोम से होती थी, बैग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।”

पूछताछ के लिए शिलांग ले जाया जाएगा

ग्वालियर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लोकेन्द्र की इस केस में संलिप्तता सामने आई है और शिलांग पुलिस को उससे कुछ अहम वस्तुएं बरामद करनी हैं। कोर्ट में दलील दी गई कि आरोपी की बातचीत अन्य संदिग्धों से लोकेशन आधारित कनेक्शन से होती थी। इसके अलावा, गायब बैग, पिस्टल और नकद राशि की बरामदगी के लिए भी पूछताछ ज़रूरी है।

शिलांग पुलिस की योजना के अनुसार, लोकेन्द्र को ग्वालियर से इंदौर, फिर दिल्ली, गुवाहाटी होते हुए शिलांग ले जाया जाएगा।

फ्लैट और किराये से जुड़ा कनेक्शन

जानकारी के अनुसार, लोकेन्द्र मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है, लेकिन उसने अपना कारोबार इंदौर शिफ्ट कर लिया है। देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में राजा की हत्या के बाद सोनम रुकी थी, वह लोकेन्द्र की बिल्डिंग है जिसे उसने शिलोम जेम्स को किराये पर दिया था। सोनम ने वहीं पर वह बैग और अन्य सामान रखे थे, जो अब लापता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here