एमपीपीएससी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 67 पदों पर भर्ती, 11 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के 67 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से आरंभ होगी और 10 अगस्त 2025 तक चलेगी। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता:
आवेदकों के पास फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, ऑयल टेक्नोलॉजी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव रसायन, सूक्ष्म जीव विज्ञान, केमिस्ट्री या चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, केंद्र सरकार की पूर्व मंजूरी के साथ फूड अथॉरिटी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता भी मान्य होगी।

आयु सीमा:
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:

  • मध्यप्रदेश के SC/ST/OBC (NCL)/EWS और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित है।
  • अन्य श्रेणी के आवेदकों को ₹500 शुल्क देना होगा।
    शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित की जाएगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेना होगा, जिसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

वेतनमान:
चयनित अभ्यर्थियों को ₹36,200 से ₹1,14,800 मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते और लाभ राज्य सरकार के नियमानुसार प्रदान किए जाएंगे।

Read News: सीबीएसई: अब साल में दो बार होगी 10वीं की परीक्षा, पहले चरण में बैठना अनिवार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here