हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या करने के मामले में आरोपित सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित निवास पर शिलांग पुलिस की एक टीम ने दबिश दी और उसके परिवार से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। तीन सदस्यीय जांच दल सोनम के भाई गोविंद, माता और पिता से सवालों की एक लंबी सूची के साथ पूछताछ करने पहुंचा था।
पुलिस की पूछताछ का फोकस सोनम के बैंक खाते में जमा हुई रकम, शादी को लेकर उसकी मानसिकता और रिश्तों की स्थिति पर रहा। टीम ने यह जानना चाहा कि सोनम के अकाउंट में 16 लाख रुपये कहां से आए और क्या वह शादी को लेकर सहमत थी या विरोध में। पुलिस ने गोविंद से यह भी पूछा कि जब सोनम की जैकेट खाई में मिली थी, तो उन्होंने उसे पहचानने से इनकार क्यों किया। इस मामले में गोविंद को शिलांग बुलाया जा सकता है क्योंकि सोनम ने सबसे पहले उसी को गाजीपुर से फोन किया था।
रिश्तों पर उठे सवाल, परिजनों के जवाब अधूरे
पुलिस अधिकारियों ने सोनम की मां से भी विस्तार से पूछा कि राज और सोनम के रिश्ते की प्रकृति क्या थी और क्या विवाह उसकी मर्जी से हुआ था। कई सवालों पर परिजन संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। टीम ने बुधवार को सोनम के माता-पिता के फ्लैट की भी तलाशी ली, जहां वह हत्या के बाद आकर छिपी थी। हालांकि, वहां से कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लगा।
ऑफिस और गोडाउन की भी हुई तलाशी
पुलिस जांच टीम इसके बाद स्कीम नंबर 54, पीयू-4 स्थित उस ऑफिस पहुंची जहां सोनम एचआर मैनेजर के रूप में कार्यरत थी। गोविंद की अनुपस्थिति में सोनम यहां का प्रबंधन देखती थी। टीम ने ऑफिस से कुछ दस्तावेज जब्त किए। चूंकि राज मुख्य रूप से फील्ड में कार्य करता था, इसलिए वह इस ऑफिस में कम आता था। इसके पश्चात पुलिस अधिकारी लसूडिया क्षेत्र स्थित गोदाम भी पहुंचे और वहां भी तलाशी ली। पूछताछ और जांच का यह सिलसिला शाम पांच बजे तक चला।