जिला अस्पताल में छात्रा पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपी फरार

जिला अस्पताल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़ी एक छात्रा पर अचानक एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान संध्या चौधरी (पिता–हीरालाल चौधरी) के रूप में हुई है, जो सांकल रोड, पटेल वार्ड गली नंबर 3 की निवासी थी और एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, संध्या शुक्रवार को किसी कार्य से जिला अस्पताल पहुंची थी।

वारदात अस्पताल के भीतर, नर्सिंग स्टाफ को भी दी धमकी

जैसे ही छात्रा इमरजेंसी वार्ड के रूम नंबर 22 के पास पहुंची, पहले से मौजूद युवक ने अचानक उस पर चाकू से कई वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने काली शर्ट पहन रखी थी और उसने लड़की को पकड़कर हमला किया। नर्सिंग ऑफिसर नलिन के मुताबिक, जब अस्पताल कर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो युवक ने उन्हें भी धमकाया और कहा, “हट जाओ, वरना तुम्हें भी जान से मार दूंगा।”

अफरा-तफरी के बीच पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर एसडीएम और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अस्पताल परिसर की घेराबंदी कर दी गई। घायल छात्रा को तुरंत उपचार के लिए भर्ती किया गया, लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

प्रेम-प्रसंग या पुरानी रंजिश की आशंका, जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंध या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारी अभी कोई ठोस निष्कर्ष देने से बच रहे हैं। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।

घटना के बाद अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। मृतका का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here