मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। परिवार की ‘इज्जत’ के नाम पर एक दादा ने अपनी ही पोती को मौत के घाट उतार दिया। युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक अन्य जाति के युवक से प्रेम करती थी।
यह मामला बागचीनी थाना क्षेत्र के बदरपुरा गांव का है, जहां 19 वर्षीय मलिश्का की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने इस वारदात को ज़मीन विवाद से जोड़ते हुए गांव के ही भीकम के परिवार पर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस को बयानबाज़ी में लगातार विरोधाभास नजर आया।
सख्ती से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आई कि मलिश्का की हत्या उसके ही दादा सिरनाम सिंह ने की थी। सिरनाम, पोती के प्रेम संबंधों से नाराज़ था और समाज में बदनामी का डर उसे इतना खल रहा था कि उसने बदनामी के डर से तीन गोलियां सिर और गले के पास से दाग दीं।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि हत्या के बाद परिवार ने जमीनी विवाद का बहाना बनाकर साजिशन भीकम के परिवार को फंसाने की कोशिश की थी। मलिश्का के पिता लाखन सिंह से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने स्वीकार किया कि हत्या दादा ने की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिरनाम सिंह को हिरासत में ले लिया है और अन्य परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मलिश्का पहले अपने चाचा के साले से रिश्ते में थी, जिसे परिवार ने स्वीकार किया था क्योंकि वह उसी जाति से था। लेकिन बाद में उसका गांव के ही अन्य समाज के युवक से प्रेम संबंध हो गया, जिससे परिवार में तनाव बढ़ गया। दादा को यह बात अस्वीकार्य थी और समाज में अपमान का भय उसे लगातार परेशान कर रहा था।
घटना की रात सिरनाम सिंह पोती को गांव के बाहर मुख्य सड़क किनारे बने एक प्रतीक्षालय के पास ले गया और करीब 9:30 बजे गोली मार दी। घटना के बाद वह घर भाग आया, लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने उसे भागते हुए देख लिया और पुलिस को सूचना दी। इस आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की परतें खोलीं।
पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस जघन्य अपराध में शामिल मुख्य आरोपी और अन्य संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।