मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जो 14 से 16 जून तक चलेगा। इस शिविर का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को पार्टी की नीतियों, अनुशासित दिनचर्या, संवाद कौशल और संगठनात्मक समन्वय जैसे विषयों पर प्रशिक्षित करना है।
अमित शाह करेंगे उद्घाटन
शिविर का शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचे। कार्यक्रम के मंच पर अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। शाह इस अवसर पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक की विचारधारा और विकास यात्रा पर अपने विचार रखेंगे, जबकि मुख्यमंत्री 2047 तक “विकसित मध्य प्रदेश” की योजना पर बोलेंगे।
प्रशिक्षण शिविर का अनुशासित प्रारूप
हर दिन सुबह 6 बजे दिनचर्या की शुरुआत होगी, इसके बाद योग, प्राणायाम और प्रार्थना का सत्र आयोजित होगा। दिनभर चलने वाले विभिन्न सत्रों में जनप्रतिनिधियों को संवाद, विचारधारा, समय प्रबंधन और संगठनात्मक व्यवहार से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन मिलेगा।
अमित शाह लेंगे संवाद कौशल पर सत्र
गृह मंत्री अमित शाह विशेष सत्र में सांसदों और विधायकों को जनसंवाद, जनप्रतिनिधि की भूमिका और प्रभावी संवाद रणनीतियों के बारे में दिशा-निर्देश देंगे। शिविर के समापन सत्र में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष जनप्रतिनिधियों के सवालों का उत्तर देंगे।
अन्य प्रमुख सत्र
- स्वप्निल कुलकर्णी: आरएसएस की विचारधारा, पंच परिवर्तन और शताब्दी योजनाओं पर संवाद
- भूपेंद्र सिंह (पर्यावरण मंत्री): समय प्रबंधन और सामाजिक व्यवहार पर सत्र
- डॉ. महेंद्र सिंह (प्रदेश प्रभारी): ‘हमारा विचार’ और पंच प्रण की अवधारणा पर चर्चा
- वीडी शर्मा: पार्टी की कार्यशैली और संगठनात्मक प्रक्रिया पर मार्गदर्शन
- विनोद तावड़े: मीडिया संवाद, विषय चयन और डिजिटल माध्यमों पर प्रशिक्षण
- सीआर पाटिल: वक्तव्य और मोबाइल शिष्टाचार पर चर्चा
- शिवप्रकाश (राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री): संगठन, परिवार और प्रशासन में समन्वय के उपाय
- शिवराज सिंह चौहान: मोदी सरकार की नीतियों को राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करेंगे
तीन समूहों में विभाजित होंगे जनप्रतिनिधि
शिविर में सांसदों और विधायकों को तीन अलग-अलग समूहों में बांटा जाएगा:
- पहली-दूसरी बार निर्वाचित विधायक – इन्हें सुधीर गुप्ता और सीताशरण शर्मा मार्गदर्शन देंगे।
- वरिष्ठ विधायक – राजेंद्र शुक्ल, प्रदीप लारिया और हरिशंकर खटीक इनसे संवाद करेंगे।
- सांसद समूह – इनके साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और दुर्गादास उइके चर्चा करेंगे।