उज्जैन से लगभग 70 किलोमीटर दूर ग्राम खाचरोद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति धार्मिक स्थल में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने ऐसा करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि पानी की सुविधा को देखते हुए उसने ऐसा किया।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित धार्मिक स्थल का है। मंगलवार शाम को एक व्यक्ति ने वहां नमाज पढ़ी थी। इस दौरान वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने उसे ऐसा करते देखा तो वीडियो बना लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
आरोपी को गिरफ्तार किया
खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि पहले वीडियो की जांच हुई उसके बाद स्थानीय रहवासी और मोहल्ला समिति की शिकायत पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 और 299 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। वीडियों में दिख रहे व्यक्ति की पहचान यूसुफ पिता रसूल खान निवासी माकड़ौन के रूप में हुई।
पूछताछ में यह बोला आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह न्यायालय में काम के कारण खाचरोद आया था। शाम को नमाज का समय होने के कारण उसने धार्मिक स्थल के पास लगे हैंडपंप पर हाथ-पैर धोए, इसके बाद वहीं नमाज पढ़ ली। पुलिस ने कहा कि यूसुफ का ऐसा करना धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला काम था, इसीलिए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
इस घटना के बाद कई संगठन विरोध में उतर आए हैं। महाकाल सेना के संगठन मंत्री रूपेश मेहता ने कहा कि हम इस घटना का सख्त विरोध करते हैं। व्यक्ति को किसी दूसरे धर्म की जगह पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए थी। नमाज पढ़ने के पीछे उसकी क्या मंशा थी, इसकी जांच होनी चाहिए। इस घटना से साम्प्रदायिक सौहार्द्र भी बिगड़ सकता था।