इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने से एक मजदूर की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह टनल इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर सिमरोल घाटी में बनाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य के दौरान अचानक टनल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे दो मजदूर मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य में हुई लापरवाही की भी पड़ताल की जा रही है।