मुंबई। एयर इंडिया के एक पायलट की तबीयत उड़ान से पहले अचानक बिगड़ गई, जिससे बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से कुछ देर पहले वे बेहोश हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह घटना 4 जुलाई की सुबह हुई, जब उड़ान संख्या AI-2414 के निर्धारित संचालन से ठीक पहले पायलट को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। पायलट को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था कर उड़ान को रवाना किया।