एनसीपी नेता छगन भुजबल को आया कॉल, मांगी 1 करोड़ की फिरौती

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को हाल ही में एक गंभीर धमकी का सामना करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। इस घटना ने हलचल मचा दी है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने भुजबल को फोन कर बताया कि आयकर विभाग उनकी फार्महाउस पर छापा मारने वाला है और वहां अवैध धन मौजूद है। उसने यह भी कहा कि वह आयकर टीम का हिस्सा है और अगर भुजबल इस कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो उन्हें एक करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

इस मामले की जानकारी भुजबल के निजी सहायक संतोष गायकवाड़ ने नासिक पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान नासिक-गुजरात राजमार्ग के करंजली इलाके से संदिग्ध आरोपी राहुल भुसारे को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।

इस घटना ने राजनीतिक समुदाय में भी चिंता बढ़ा दी है और वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग जोर पकड़ रही है। नासिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश को गंभीरता से लें और तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here