महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मंच से संबोधन किया और अमित शाह की जमकर सराहना की। हालांकि, भाषण के अंत में दिए गए उनके ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ के नारे ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस पर शिवसेना (यूबीटी) ने तीखी आपत्ति जताई है।
शिवसेना (यूबीटी) का तीखा विरोध
शिवसेना (यूबीटी) की वरिष्ठ नेता किशोरी पेडनेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज एकनाथ शिंदे ने अमित शाह की उपस्थिति में ‘जय गुजरात’ कहकर महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाई है। क्या अब हमें हिंदी के साथ गुजराती भी सीखनी होगी?” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने कभी ऐसा नारा लगाया था? पेडनेकर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी कभी ऐसा नहीं कहा, उन्हें भी यह पसंद नहीं आएगा।
एकनाथ शिंदे ने जताया गुजराती समाज के प्रति सम्मान
अपने भाषण में एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह दिन गुजराती समाज के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा, “आप सभी लक्ष्मी के पुत्र हैं, इसलिए यहां किसी चीज की कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस कार्य का भूमिपूजन करते हैं, वह तेजी से पूरा होता है। इस सेंटर का भूमिपूजन पीएम मोदी ने किया था, जबकि इसका लोकार्पण गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं।”
गृह मंत्री को बताया राष्ट्रनायक और दृढ़ नेतृत्वकर्ता
शिंदे ने अमित शाह को कुशल रणनीतिकार बताते हुए कहा कि उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है। उनका नेतृत्व राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह दोनों एक ही सोच के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं और नए भारत के निर्माण में दोनों की भूमिका अहम है।
सरकार में एकजुटता का संदेश
अपने संबोधन में शिंदे ने कहा कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं और महाराष्ट्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।