बेंगलुरु: एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, दूसरे मामले में पति ने पत्नी का सिर काटा

कर्नाटक के बंगलूरू में दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन की है, जहां एक होटल में शादीशुदा महिला के कथित प्रेमी ने 17 बार चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, दूसरी घटना सूर्यनगर पुलिस स्टेशन की है, जहां पति अपनी पत्नी का सिर काटकर थाने लेकर पहुंच गया। 

पहली घटना शुक्रवार देर रात हुई। पूर्णा प्रजना लेआउट में एक OYO होटल में कथित प्रेमी ने दो बच्चों की मां और अपनी प्रेमिका की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हालांकि, घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया। मृतका की पहचान 33 वर्षीय हरिनी के रूप में हुई है। 25 वर्षीय आरोपी यशस बंगलूरू के पश्चिमी उपनगर केंगेरी का रहने वाला है, जो एक तकनीकी विशेषज्ञ है। सुब्रमण्यपुरा स्टेशन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 

डीसीपी साउथ लोकेश बी जगलासर के अनुसार, हरिनी की हत्या 6-7 जून की रात हुई। उन्होंने बताया कि महिला आरोपी के साथ दोस्ती खत्म करना चाहती थी और उससे दूर रहने की कोशिश कर रही थी। आवेश में आकर आरोपी ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 

डीसीपी ने बताया कि हरिनी के परिवार को यशस के साथ उसकी दोस्ती के बारे में पता चल गया था, जिससे उसकी निजी जिंगदी में परेशानियां आने लगीं। उसने यशस से कहा था कि वह इस रिश्ते को और आगे नहीं बढ़ा सकती है, क्योंकि इस रिश्ते से उसके जीवन में परेशानियां आ रही हैं। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने हरिनी पर 17 बार चाकू से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। 

अवैध संबंधों को लेकर की पत्नी की हत्या
दूसरी घटना बंगलूरू के अनेकल इलाके की है, जहां पर एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया। बाद में, वह पत्नी के कटे हुए सिर को लेकर सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। आरोपी की पहचान शंकर के रूप में हुई है, जिसने अपनी 26 वर्षीय पत्नी मानसा की अवैध संबंधों को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शंकर और मानसा कुछ समय पहले हीलालिगे गांव में किराए के मकान में रहने चले गए थे। तीन जून की रात को शंकर काम पर चला गया। इस दौरान उसने मानसा से कहा कि वह अगली सुबह वापस आएगा। हालांकि, वह उसी रात वापस लौट आया। इस दौरान उसने कथित तौर पर पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ पाया। बाद में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मानसा घर से बाहर चली गई। इसके बाद, दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते चले गए। बार-बार उत्पीड़न से नाराज होकर शंकर ने पत्नी का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here