ओडिशा के गंजम ज़िले के खारीगुम्मा गांव में दो दलित पुरुषों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। रविवार को धारकोटे थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दो दलितों को मवेशी तस्करी के संदेह में पकड़ा गया और उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही, उन्हें घुटनों के बल चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि आरोपियों ने दोनों के सिर भी मुंडवा दिए।
इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है।
भीड़ ने की 30 हजार की मांग, न देने पर किया अपमान
पुलिस के अनुसार, सिंगीपुर गांव के रहने वाले बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) दो गायों और एक बछड़े को हरिउर से अपने गांव ला रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुए 30 हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर दोनों को बुरी तरह पीटा गया और सैलून ले जाकर उनका सिर मुंडवा दिया गया।
इसके बाद उन्हें करीब एक किलोमीटर तक घुटनों के बल चलाया गया और जबरन घास खिलाई गई व नाले का पानी पिलाया गया।
एफआईआर के बाद छह लोग पकड़े गए
पीड़ितों ने किसी तरह मौके से भागकर रविवार शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि मवेशी उनकी बेटी की शादी के लिए पारंपरिक उपहार के रूप में लाए जा रहे थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है।
गंजम के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों का उद्देश्य पशु संरक्षण नहीं बल्कि अवैध वसूली था।