मेघालय में छुट्टियां मनाने पहुंचे इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ होने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने कथित तौर पर पैसे देकर कुछ लोगों को हत्या के लिए मेघालय बुलाया और हनीमून के दौरान राजा की हत्या करवा दी।
राज्य के पुलिस महानिदेशक आई. नोंग्रांग ने सोमवार को जानकारी दी कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दो इंदौर के निवासी हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है। इसके अलावा, सोमवार को सागर (मध्य प्रदेश) से एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई, जिससे अब तक कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि यह हत्या प्रेम संबंधों के विवाद का परिणाम प्रतीत होती है। मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने भी इसे एक “लव ट्रायंगल” का मामला बताया। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सोनम ने इस अपराध के लिए पेशेवर हत्यारों को नियुक्त किया था। मंत्री ने विशेष जांच टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने महज सात दिनों में मामले को सुलझा लिया।
पकड़े गए अन्य आरोपियों की पहचान विशाल सिंह चौहान, राज कुशवाहा और आनंद कुर्मी के रूप में हुई है। तीनों इंदौर के रहने वाले हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि इस घटना के बावजूद मेघालय राज्य देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करता रहेगा और पर्यटक सुरक्षा के लिए लगातार उपाय किए जाएंगे।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को सोहरा (ईस्ट खासी हिल्स) में छुट्टियां मनाते हुए लापता हो गए थे। राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई में बरामद हुआ था, जबकि सोनम की तलाश जारी थी। डीजीपी ने बताया कि आरोपियों को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर पकड़ा गया। सोनम ने खुद नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार हुए आरोपियों की जानकारी:
पुलिस के मुताबिक, हत्या की साजिश में शामिल लोगों ने पूछताछ में कबूल किया कि सोनम ने उन्हें राजा की हत्या के लिए पैसे देकर बुलाया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ललितपुर का 19 वर्षीय आकाश राजपूत, इंदौर का 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान, 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाहा, और सागर जिले का 23 वर्षीय आनंद कुर्मी शामिल हैं।
काशी ढाबा के पास मिली सोनम, वन स्टॉप सेंटर में रखी गई
उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी (24), जो इंदौर के गोविंदनगर खड़सा क्षेत्र की निवासी हैं, वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा के पास मिली थीं। उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर संकट में फंसी महिलाओं के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।