बब्बर खालसा से जुड़ा 18 वर्षीय छात्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अमृतसर शहरी पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध रखने वाले एक युवक को गिरफ़्तार किया है। आरोपी की पहचान जलाल उस्मा गांव निवासी ओंकार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्तौल और मैगजीन बरामद किए हैं। ओंकार की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है और वह इस समय पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह के अनुसार, ओंकार सिंह ब्रिटेन में रहने वाले आतंकी धर्म सिंह उर्फ धर्मा के संपर्क में था। धर्मा, पाकिस्तान में मौजूद आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा से संपर्क में रहकर वहीं से हथियार और मादक पदार्थ मंगवाता था, जिसे ओंकार भारत में रिसीव कर विभिन्न स्थानों पर भेजता था। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर नाकाबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पता चला है कि ओंकार हाल ही में आतंकी नेटवर्क के संपर्क में आया और संगठित रूप से उनकी गतिविधियों में शामिल होने लगा। पुलिस अब उससे पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हेरोइन और अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर देहाती पुलिस के स्पेशल सेल ने नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 6.15 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और ₹10,000 की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह, निवासी कस्बा लोपोके के रूप में हुई है।

पुलिस को इन तस्करों की गतिविधियों की जानकारी पहले से थी। इन पर आरोप है कि ये पाकिस्तान स्थित तस्करों से नशा मंगवाकर भारत में सप्लाई करने का काम कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा।

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके और पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से सीमा पार से हो रही नशा तस्करी पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here