19 हजार का चालान: बरनाला ट्रक यूनियन और आरटीओ आमने-सामने

बरनाला ट्रक यूनियन और आरटीओ कार्यालय के बीच शुक्रवार को विवाद गहराता नजर आया। ट्रक यूनियन के एक वाहन पर भारी भरकम चालान लगाए जाने के बाद यूनियन अध्यक्ष हरदीप सिंह सिद्धू ने आरटीओ की गाड़ी के सामने धरना देकर विरोध जताया और कई गंभीर आरोप लगाए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

वायरल वीडियो में हरदीप सिंह सिद्धू यह कहते दिख रहे हैं कि आरटीओ ने एक ट्रक पर 19 हजार रुपये का चालान काटा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरटीओ ने विभागीय वाहन की 42 हजार रुपये की मरम्मत और अन्य निजी खर्च ट्रक यूनियन से कराए हैं।

गुरुवार रात यूनियन अध्यक्ष समेत कई चालकों ने बरनाला आरटीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने के दौरान हरदीप सिंह सिद्धू ने विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरटीओ व एसडीएम बरनाला ने कहा कि चालान नियमों के अनुसार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी ने विभागीय वाहन की मरम्मत करवाई है, तो वह बिल के साथ कार्यालय में संपर्क कर सकता है, मामले पर बातचीत की जा सकती है।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बरनाला के उपायुक्त ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एडीसी अनुप्रिता जौहल को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियन द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और सत्यता के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here