पठानकोट। शाहपुरकंडी क्षेत्र के अंतर्गत गांव डूंग स्थित ऐतिहासिक बाबा मुक्तेश्वर धाम में सोमवार दोपहर एक किशोर के दरिया में डूबने की दुखद घटना सामने आई। दरिया के किनारे बने घाट से कुछ दूरी पर नहाने गए लगभग 15 वर्षीय साहिल नामक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना शाहपुरकंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
मंदिर के सेवादार और पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह ने बताया कि किशोर साहिल, जो पठानकोट के गांव लमिनी का निवासी है, सोमवार को अपनी बहन, भाई और कुछ रिश्तेदारों के साथ मंदिर दर्शन के लिए आया था। दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथियों संग घाट से कुछ दूरी पर दरिया में स्नान करने चला गया।
घटना के समय मंदिर में कार्यरत मजदूर भोजन कर रहे थे। जैसे ही दरिया में डूबने की सूचना मिली, मंदिर के पुजारी, सेवादार और मजदूर तुरंत घाट की ओर दौड़े। ट्यूब की सहायता से काफी देर तक साहिल की खोज की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
थाना प्रभारी अमनप्रीत कौर ने बताया कि किशोर की तलाश लगातार जारी है और पुलिस मौके पर मौजूद है। प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्चे का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।