चंडीगढ़: ड्रग-मनी मामले में बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी के नेता बलतेज पन्नू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पन्नू ने कहा कि बादल के बयान से साफ है कि अब उन्हें खुद और अपने परिवार की चिंता सताने लगी है, क्योंकि खुलासों में सामने आई कंपनियों की जानकारी से वह घबरा गए हैं।
पन्नू ने दावा किया कि सुखबीर बादल की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बेचैनी साफ नजर आई। उन्होंने कहा कि जिन गलत कार्यों को लेकर उन्होंने सत्ता में रहते हुए पंजाब में अराजकता फैलाई, अब उसी का परिणाम सामने आ रहा है।
कोटकपूरा गोलीकांड का भी किया जिक्र
बलतेज पन्नू ने कोटकपूरा की घटना को याद करते हुए आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे संगतों पर पुलिस बल का दुरुपयोग किया गया, जिसमें जल बौछारें, लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बादल के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस सुबह-सुबह छापे नहीं मारती। पन्नू ने याद दिलाया कि कोटकपूरा में सुबह-सवेरे ही पुलिस ने संगतों पर कार्रवाई की थी।
‘पंजाब को नुकसान पहुंचाने वालों का चेहरा बेनकाब’
AAP नेता ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए सुखबीर बादल इतने अहंकारी हो गए थे कि बिना चुनाव के लंबे समय तक राज करने की बातें करते थे, लेकिन अब सच्चाई सामने आ चुकी है। पन्नू ने कहा कि अब जब भ्रष्टाचार और अपराधों की परतें खुल रही हैं, तब इन नेताओं की बेचैनी स्वाभाविक है।