पंजाब के बठिंडा ज़िले के तलवंडी साबो स्थित सिविल अस्पताल में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक निहंग ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर कृपाण से हमला कर दिया। हमले में ऑपरेटर गुरसेवक सिंह का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी निहंग, जिसकी पहचान काला सिंह के रूप में हुई है, घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
पर्ची के पैसे को लेकर हुआ विवाद, फिर हुआ हमला
सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. रविकांत सिंगला के अनुसार, सुबह ओपीडी में मरीजों की पर्ची काटने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान काला सिंह नामक निहंग अस्पताल में पहुंचा और एक बार पर्ची कटवाकर भुगतान कर चुका था। बाद में उसने नशा मुक्ति केंद्र में दिखाने के लिए एक और पर्ची की मांग की, लेकिन जब ऑपरेटर ने दोबारा शुल्क मांगा, तो आरोपी ने विरोध करते हुए कृपाण से उसके सिर पर वार कर दिया। गुरसेवक सिंह ने बचाव में हाथ आगे किया, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से कट गया।
घायल का अस्पताल में इलाज, पुलिस जांच में जुटी
घटना के तुरंत बाद घायल कर्मचारी को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर कटे हुए हिस्से को जोड़ने का प्रयास किया। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी तलवंडी साबो राजेश कुमार सनेही पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
तलवंडी साबो थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपी काला सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
स्टाफ की सुरक्षा को लेकर उठी मांग
इस घटना के बाद एसएमओ रविकांत सिंगला और अस्पताल के अन्य चिकित्सकों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल में पहले से पुलिस तैनात होती, तो इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता था।