जालंधर में उद्योगपति की बहू का शव ब्यास नदी से बरामद, आत्महत्या या साजिश?

जालंधर। शहर के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार की बहू सोनम तिवारी का शव सोमवार को ब्यास नदी से बरामद हुआ। सोनम, जो उद्योगपति मंदीप तिवारी की पत्नी थीं, शनिवार रात से लापता थीं। बताया जा रहा है कि वह रात करीब 9:30 बजे ब्यास नदी पुल के निकट पहुंची थीं, जहां से अचानक गायब हो गईं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोनम अपनी एक मित्र के साथ दरिया किनारे गई थीं। सहेली का कहना है कि सोनम ने उसे गाड़ी में बैठने को कहा और खुद पुल से नीचे छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन रविवार तक कोई सफलता नहीं मिली। अंततः सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान उनका शव बरामद हुआ।

सोनम की मौत से शहरभर में शोक की लहर फैल गई। जैसे ही खबर फैली, वसंत एवेन्यू स्थित उनके निवास स्थान पर राजनीतिक और सामाजिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां पहुंचीं। इनमें राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल, विधायक बावा हैनरी, आम आदमी पार्टी के नेता नितिन कोहली, देवी तालाब मंदिर के कोषाध्यक्ष पविंदर बहल, जालंधर चेंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के उपाध्यक्ष शांत गुप्ता, जिमखाना क्लब के सचिव संदीप बहल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। इस संबंध में सोनम की सहेली और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और स्पष्ट हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here