मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पंजाब के नए CM भगवंत मान की तारीफ से ट्रोल हो गए। उन्होंने मान के एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर तारीफ की थी। कपिल ने मान के नंबर जारी करने वाले वीडियो को री-ट्वीट कर लिखा- आप पर गर्व है पाजी। इसके जवाब में मनोज कुमार मित्तल नाम के सोशल मीडिया यूजर ने कपिल से पूछा – हरभजन की तरह राज्यसभा टिकट के लिए मक्खन लगा रहे हो क्या?।
ट्रोलर को जवाब देने में कपिल शर्मा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा- बिल्कुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख्वाब है कि देश तरक्की करे। बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी के लिए कहीं बात करूं।

पंजाब CM भगवंत मान बुधवार को शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां गए थे। वहां मान ने पंजाब में रिश्वत लेने वालों की शिकायत के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 नंबर जारी किया। मान ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी, अफसर, विधायक या मंत्री रिश्वत मांगे तो मना मत करना। उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेना। जिसे इस वॉट्सऐप नंबर पर भेज देना। आरोप सच हुए तो सरकार किसी को नहीं बख्शेगी।