जासूसी मामले में कोर्ट ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

पंजाब के चर्चित यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद मोहाली की अदालत ने सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 41 वर्षीय जसबीर सिंह, जिसे ‘जान महल’ के नाम से भी जाना जाता है, रूपनगर जिले के महलां गांव का निवासी है और वह ‘JaanMahal Video’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है, जिसके 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

जसबीर को 4 जून को हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड दी गई, जिसे आगे दो दिन के लिए बढ़ाया गया। सोमवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब अगली सुनवाई 23 जून को होगी।

ISI से संबंध का आरोप, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से भी संपर्क

पुलिस का आरोप है कि जसबीर सिंह का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से था। इसके साथ ही उसका संपर्क हरियाणा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा से भी था, जो पहले से ही इसी प्रकरण में न्यायिक हिरासत में है।

जांच में सामने आया है कि जसबीर 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान गया था। वहां उसकी मुलाकात ISI अधिकारियों और पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों से हुई। बताया गया है कि उसने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी से भी भेंट की थी, जिसे भारत से निष्कासित किया जा चुका है।

डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, जसबीर ने दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने डिजिटल साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास किया।

पुलिस का कहना है कि जसबीर सिंह भारतीय सेना की गतिविधियों और संवेदनशील जानकारी को पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here