पीएम मोदी की कनाडा यात्रा से बदले समीकरण: भारत-कनाडा रिश्तों की नई शुरुआत- सांसद संधू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया कनाडा यात्रा को लेकर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने इसे भारत के लिए एक अहम उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरे ने भारत और कनाडा के रिश्तों को नई दिशा दी है। खासकर, कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करना और यह स्वीकारना कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की एक अहम शक्ति है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता—इस बात को दर्शाता है कि भारत की वैश्विक स्थिति मज़बूत हो रही है।

सांसद संधू के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कनाडा में प्रवासी भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। खासतौर पर वहां की 25 सिख संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करना यह दर्शाता है कि प्रवासी भारतीयों में उनके नेतृत्व को लेकर विश्वास और सम्मान है। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा विरोधियों के गलत प्रचार का भी करारा जवाब है।

सांस्कृतिक और समुदायिक दृष्टिकोण से भी रहा महत्वपूर्ण

संधू ने यह भी कहा कि यह दौरा केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास को मजबूती मिली है। वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति पहले से अधिक सशक्त और प्रभावशाली हुई है।

प्रधानमंत्री ने कनाडा को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का आमंत्रण देने के लिए आभार जताया और जी7 की 50वीं वर्षगांठ पर समूह को बधाई दी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रमुख चुनौती बताया और इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here