सिद्धू मूसेवाला की डॉक्युमेंट्री को लेकर पिता बलकौर सिंह का विरोध

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों का प्यार और यादें आज भी ताजी हैं। उनके निधन का सदमा अभी भी कई लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इसी बीच सिद्धू मूसेवाला पर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है, लेकिन उनकी परिवार वालों को इस डॉक्यूमेंट्री की सच्चाई पर भरोसा नहीं है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने महाराष्ट्र के डीजीपी और जुहू पुलिस स्टेशन में इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए शिकायत दी है।

शिकायत में बताया गया है कि बीबीसी वर्ल्ड सर्विस 11 जून को दोपहर 3 बजे जुहू में सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री में ऐसे दावे किए जा रहे हैं जो अब तक कहीं प्रकाशित नहीं हुए हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री में उनके बेटे की जिंदगी के राज़ और हत्या से जुड़े मामले को दिखाया गया है, जिसके लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई है। उनका यह भी मानना है कि इस डॉक्यूमेंट्री से चल रहे कोर्ट केस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

बलकौर सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि हत्या के मामले में एफआईआर में नामजद आरोपी व्यक्तियों के साथ बीबीसी ने इंटरव्यू किया है। इस कारण उन्होंने डीजीपी महाराष्ट्र और जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सोमवार को अदालत का रुख भी करेंगे। उनका कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री उनके बेटे की विरासत को खराब करने का प्रयास हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here