पंजाब के मोगा ज़िले के कोट ईसे खां कस्बे में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हरबंस नर्सिंग होम में फायरिंग की घटना सामने आई। इस हमले में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के सौतेले पिता और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल जीत कंबोज गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से नर्सिंग होम पहुंचे और उपचार कराने के बहाने भीतर दाखिल हुए। बातचीत के दौरान अचानक एक युवक ने पिस्तौल निकालकर डॉ. कंबोज पर गोलियां चला दीं। उन्हें दो गोलियां लगीं—एक सीने में और दूसरी हाथ में। घायल अवस्था में उन्हें मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
CCTV से मिल सकता है सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय गांधी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान में मदद मिलने की संभावना है। निजी अस्पताल के प्रबंधक डॉ. अजमेर कालरा ने बताया कि डॉ. कंबोज को कई गोलियां लगी थीं और चिकित्सकीय टीम लगातार उनके इलाज में लगी हुई है।
इलाज के बहाने की गई थी साजिश
एसएसपी गांधी के अनुसार, आरोपी युवक इलाज का बहाना बनाकर भीतर घुसे थे, लेकिन उनका असली उद्देश्य जानलेवा हमला करना था। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है और आमजन आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।