पंजाब में सोशल मीडिया पर सक्रिय महिलाओं को निशाना बनाते हुए निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने विवादित बयान दिए हैं। कमल कौर की हत्या के बाद अब एक और महिला इन्फ्लुएंसर को धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। मोगा जिले के अमृतपाल सिंह ने बिना किसी का नाम लिए उन सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेतावनी दी है जो कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जेल जाना पड़ा, तो वह सिर्फ एक नहीं, कई लोगों को ठिकाने लगाकर जाएगा।
तरनतारन की यूट्यूबर को विदेशी नंबरों से धमकियां
तरनतारन जिले के गांव बाणियां की सिमरनजीत कौर, जो ‘प्रीत जट्टी’ नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, ने दावा किया है कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शनिवार को वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और बताया कि उसे लगातार विदेशी नंबरों से धमकियां दी जा रही हैं, हालांकि उसने अब तक कोई आपत्तिजनक वीडियो साझा नहीं की है। उसके बयान के आधार पर एसपी (आई) अजयराज सिंह ने डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। डीएसपी ने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश स्थानीय थाना प्रभारी को दिए गए हैं।
दीपिका लूथरा को भी धमकियां, सुरक्षा में तैनात की गई पुलिस
एक अन्य इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को भी अमृतपाल सिंह मेहरों की ओर से ई-मेल द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘बब्बर खालसा’ का उल्लेख भी किया गया है। साइबर सेल ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमृतसर पुलिस ने दीपिका की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले मोबाइल नंबरों और ई-मेल की भी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यूएई भाग गया मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों
कमल कौर की हत्या के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों के विदेश भाग जाने की जानकारी मिली है। जांच में सामने आया कि वह अपने दो सहयोगियों के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से 10 जून को सुबह यूएई रवाना हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है और उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करवाया जा चुका है।
पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मी कांता चावला ने जताई चिंता
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. लक्ष्मी कांता चावला ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि जिस महिला को पहले से धमकियां मिल रही थीं, उसकी हत्या हो चुकी है, और अब दूसरी महिला को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम कह रहा है कि अगली बार लाश मिलेगी भी या नहीं, ये भी तय नहीं। उन्होंने मांग की कि कंचन तिवारी हत्या मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। प्रो. चावला ने स्पष्ट किया कि अगर पुलिस किसी और घटना को नहीं रोक पाई, तो उसकी जिम्मेदारी भी सीधे-सीधे पंजाब पुलिस पर होगी।