फिरोजपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 किलो 511 ग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसे पुलिस ने बड़ी सफलता करार दिया है।
सीआईए स्टाफ की छापेमारी में तीन धरे गए
जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) की टीम ने सूचना के आधार पर चांदी वाला गांव के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (20) और सरबजीत सिंह, साथ ही ममदोट के साहनके गांव के पम्मा सिंह (22) को हिरासत में लिया। इनके पास से 2 किलो 11 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की गई।
थाना सिटी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
वहीं थाना सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नानकपुरा (वार्ड नंबर 5) निवासी विशाल (26) और कच्चा जीरा रोड निवासी शिवम (24) को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन, एक कार और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। एसएसपी के अनुसार, विशाल के खिलाफ मोहाली में और शिवम पर फिरोजपुर सिटी थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
अभी जारी है पूछताछ, और खुलासों की संभावना
एसएसपी सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि इनके पास और भी मादक पदार्थ मौजूद हो सकते हैं। साथ ही, इनका नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत छानबीन जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि मार्च से जून 2025 के बीच फिरोजपुर पुलिस ने कुल 90 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जो अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।