अकाल तख्त साहब के पूर्व जत्थेदार से बदतमीजी: ज्ञानी रघुबीर सिंह को फ्लाइट से उतारा

श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार और श्री दरबार साहिब के मुख्य हेडग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ एयर इंडिया फ्लाइट में स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया। उनके समेत कई लोगों को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। ज्ञानी रघबीर सिंह ने बताया कि वे दो अन्य साथियों के साथ गुरमत समागम में भाग लेने एयर इंडिया की फ्लाइट संख्य एआई 183 से अमेरिका जा रहे थे। बिजनेस क्लास की सीटें काफी खराब थी और साफ सफाई भी नहीं थी। उन्होंने इसकी शिकायत की तो एयर इंडिया के स्टाफ ने उनके समेत कई अन्य लोगों के साथ बदतमीजी से बात की। इसके बाद ज्ञानी रघबीर समेत कई लोग विरोध स्वरूप विमान से बाहर आ गए और टर्मिनल इमिग्रेशन के सामने बैठ गए।

मले की जानकारी अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह ललपुरा को मिली तो तत्काल उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयर इंडिया के अधिकारियों से बात की। ललपुरा का कहना है कि आरोपी स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पद्मश्री कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह निंदनीय है।

एयर इंडिया की सेवाएं बेहद खराब

सिंह साहब ने कहा कि वह एयर इंडिया द्वारा बिजनेस क्लास के नाम पर दी जा रही सेवाओं और उनके कर्मचारियों के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा-हमें पिछले तीन घंटों से एयरपोर्ट पर परेशान किया जा रहा है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने पासपोर्ट ले लिए लेकिन दोबारा संपर्क नहीं किया। न ही हमारा सामान वापस मिला और न ही एयर इंडिया का कोई अधिकारी संपर्क में था। हम पिछले तीन घंटे से इमिग्रेशन काउंटर के सामने भूखे-प्यासे बैठे रहे हैं, यह बेहद निंदनीय घटना है। ललपुरा का कहना है कि ज्ञानी रघुबीर सिंह को यूएसए भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

धामी ने रघबीर सिंह के साथ दुर्व्यवहार की निंदा की

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ हुए अनुचित व्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के अत्यंत सम्मानित और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ एयर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार निराशाजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here